स्कूल संचालक के बेटे ने छात्र को गोली से उड़ाया
Varanasi News - वाराणसी के खुशहाल कॉलोनी में ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के संचालक के बेटे रवि सिंह ने इंटर के छात्र हेमंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली हेमंत की कनपटी को पार कर गई। पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया...

वाराणसी, हिटी नटिनियादाई (शिवपुर) की खुशहाल कॉलोनी- सेक्टर-ए में ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के संचालक राज विजेंद्र सिंह के बेटे रवि सिंह ने मंगलवार दोपहर मरुई (सिंधोरा) निवासी इंटर के छात्र हेमंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली हेमंत की कनपटी को पार कर निकल गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल, मैगजीन, खोखा और एक कारतूस बरामद किया गया।
खुशहाल कॉलोनी (सेक्टर-ए) में ही भाजपा नेता राज विजेंद्र सिंह का ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल है। राज विजेंद्र सिंह का पुत्र रवि सिंह कॉलेज का असिस्टेंट डायरेक्टर है। वही, स्कूल का कामकाज देखता है। हेमंत सिंह इसी स्कूल का छात्र था। वह परमानंदपुर में अपने दादा रिटायर्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीपी वर्मा के साथ रहता था। अधिवक्ता पिता कैलाशचंद्र के मुताबिक मंगलवार दोपहर वह खाना खा रहा था। तभी रवि सिंह ने हेमंत को फोन कर तत्काल मिलने के लिए बुलाया। इस पर हेमंत अपने दो दोस्तों शशांक और किशन सिंह के साथ दिन 1.30 बजे के करीब स्कूल के पास पहुंचा। फिर हेमंत को स्कूल संचालक के घर से करीब 200 मीटर दूर कार पार्किंग के निकट गार्ड रूम के पास बुलाया गया। वहां हेमंत को लेकर रवि सिंह गार्ड रूम में चला गया। शशांक और किशन को बाहर ही रोक दिया गया। कुछ ही देर में कमरे से गोली चलने की आवाज आई। इसके बाद दरवाजा खोलकर रवि सिंह बाहर निकला और शशांक और किशन से कहा कि हेमंत को अस्पताल ले जाए। अंदर का दृश्य देखकर दोनों सन्न रह गए। हेमंत की दाईं तरफ कनपटी पर गोली लगी थी। थोड़ी देर में स्कूल के अन्य कर्मी भी पहुंच गए। सूचना पर शिवपुर पुलिस पहुंची और हेमंत को लेकर जिला अस्पताल गई। वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर हेमंत के पिता भी ट्रामा सेंटर पहुंचे थे। उनकी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए ट्रामा सेंटर के पास से ही रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए रवि सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लिये गए हैं। हेमंत के दोनों दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।