BHU PhD Protest Karni Sena Leader Faces Student Opposition Amidst Tension करणी सेना के अध्यक्ष के बीएचयू पहुंचे, छात्रों से नोकझोंक , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBHU PhD Protest Karni Sena Leader Faces Student Opposition Amidst Tension

करणी सेना के अध्यक्ष के बीएचयू पहुंचे, छात्रों से नोकझोंक

Varanasi News - बीएचयू के हिन्दी विभाग में पीएचडी प्रवेश के लिए छात्रा अर्चिता सिंह का आंदोलन हंगामेदार रहा। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह के आने पर छात्रों ने विरोध किया, जिससे विवाद बढ़ा। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 23 April 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
करणी सेना के अध्यक्ष के बीएचयू पहुंचे, छात्रों से नोकझोंक

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के हिन्दी विभाग में पीएचडी प्रवेश के लिए जारी छात्रा अर्चिता सिंह के आंदोलन का छठा दिन हंगामेदार रहा। मंगलवार दोपहर बाद पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू को छात्रों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। छात्रों के साथ करणी सेना के कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला।

पिछले दिनों छात्रा से मिलने पहुंचे करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने की भी जानकारी दी थी। मंगलवार को हूटर लगे वाहनों के काफिले और समर्थकों के साथ करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय कार्यालय के गेट पर धरना दे रही छात्रा से मिलने पहुंचे। वह छात्रा से बातचीत कर ही रहे थे कि बीएचयू के दर्जनों छात्र पहुंच गए और उनका विरोध करने लगे। उन्होंने कहा कि बीएचयू छात्रों का है, न कि राजनीति का अखाड़ा। दोनों पक्षों में विवाद, नोकझोंक के बाद मारपीट की नौबत आ गई। मुट्ठीभर पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। इसी समय लंका पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया। इसके बाद करणी सेना अध्यक्ष समर्थकों के साथ लौट गए।

धरने पर बैठी छात्रा अर्चिता ने घटना के बाद कहा कि वह किसी भी प्रकार के लड़ाई झगड़े के पक्ष में नहीं। वह केवल न्याय की मांग के लिए आंदोलन कर रही है। घटना के बाद लंका इंस्पेक्टर ने मौके पर मौजूद सुरक्षाधिकारियों को जमकर लताड़ा। कहा कि जानकारी और कड़ी सुरक्षा के बावजूद परिसर में हूटर वाले वाहनों का काफिला घुसने क्यों दिया गया। उन्होंने इस मामले पर चीफ प्रॉक्टर से भी मुलाकात की।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे

धरने पर बैठी छात्रा से मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी मुलाकात की। कुछ दिन पहले उन्होंने छात्रा से वीडियो कॉल पर बात की थी और उसे समर्थन दिया था। इसके बाद उन्होंने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर धरने पर बैठे छात्रों से भी मुलाकात कर उन्हें संविधान की प्रस्तावना भेट की। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, शोध छात्र राणा रोहित, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, इकाई अध्यक्ष सुमन आंनद, वंदना उपाध्याय, बबिता, स्वीटी मुर्मू, आराधना, संध्या यादव, मोहिनी, सृष्टि, धर्मेन्द्र पाल, राहुल पटले, अम्बिकेश, अभिषेक, गुलशन, संदीप, शाहिद, विशाल गौरव, अमन गुप्ता, अभिषेक आदि रहे।

बीएचयू ने दी सफाई, कहा-हो रहा समाधान

बीएचयू की तरफ से देरशाम जारी एक विज्ञप्ति में छात्रों के धरना के संबंध में सफाई दी गई। बीएचयू प्रशासन का कहना है कि विद्यार्थियों के हितों के संरक्षण के लिए विश्वविद्यालय कटिबद्ध है। आंदोलन कर रहे छात्रों का प्रकरण संकाय प्रमुख और विभागाध्यक्ष के पास है और इसमें जल्द ही समाधान हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।