नई काशी देखने को हर श्रद्धालु उतावलाः योगी
Varanasi News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए काशी के पिछले 11 वर्षों में हुए विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाकुंभ के दौरान 3 करोड़ श्रद्धालुओं की उपस्थिति और काशी के...

वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेहंदीगंज में शुक्रवार को प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि 11 वर्षों में काशी का जो विकास हुआ है उस नई काशी और उसके नए कलेवर को देखने के लिए हर कोई उतावला दिखाई दे रहा है। महाकुम्भ के दौरान देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बदलती हुई काशी को देखा।
मुख्यमंत्री ने इसके पूर्व मेहंदीगंज हेलीपैड पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। तत्पश्चात राधा-कृष्ण की लीलाओं से आच्छादित अंगवस्त्र पहनाकर और स्मृति चिह्न के रूप में जीआई टैग प्राप्त काष्ठकला से निर्मित कमल छत्र भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह वही काशी है जो संकरी गलियों और जाम के लिए जानी जाती थी। काशी शिक्षा का प्राचीन केंद्र रही है, लेकिन अस्त-व्यस्त पड़े शिक्षा केंद्रों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। पिछले 11 वर्षों में यहां शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य, पर्यटन, कनेक्टिविटी के लिए 50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं आई हैं।
महाकुंभ में 3 करोड़ भक्त पहुंचे धाम
योगी ने हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक विजय के साथ महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद आगमन पर प्रधानमंत्री को बधाई दी और आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के इस आयोजन में काशी भी साक्षी बनी। 45 दिनों तक यहां भी महासमागम दिखाई दिया। तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के धाम में दर्शन करने पहुंचे। यह संभव हुआ स्वच्छता के प्रति प्रधानमंत्री की गाइडलाइन और सुरक्षा के प्रति सतर्कता के निर्देश के पालन से। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना की सफलता के कारण महाकुंभ भी सफल हुआ है।
उत्पादों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी और उत्तर प्रदेश के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता के लिए प्रयास सार्थक साबित हुए हैं। काशी और उसके अगल-बगल के जनपदों को सर्वाधिक जीआई टैग अब तक प्राप्त हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश देश में जीआई टैग में नंबर एक स्थान हासिल कर रहा है। आयुष्मान भारत से देश में 50 करोड़ से अधिक लोग तो उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक लोग सीधे-सीधे लाभान्वित हुए हैं। अब तो वय वंदना योजना कार्ड से 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को पांच लाख की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई है। काशी में अब तक 50 हजार से अधिक बुजुर्गों ने कार्ड भी बनवाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बनास डेयरी के माध्यम से यहां के अन्नदाता किसानों और पशुपालकों को जोड़ने का अभिनव कार्य हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।