डीएम ने पनियरा गांव को आदर्श बनाने के लिए मांगे सुझाव
Varanasi News - डीएम एस. राजलिंगम ने पनियरा गांव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आदर्श गांव बनाने के लिए कार्यों की जानकारी ली और सुझाव मांगे। ग्राम पंचायत को योजनाओं से जोड़कर आदर्श बनाने के लिए सर्वे रिपोर्ट तलब की।...

जक्खिनी/वाराणसी। डीएम एस. राजलिंगम ने सोमवार को आराजीलाइन विकासखंड के पनियरा गांव का औचक निरीक्षण किया। गांव को आदर्श बनाने के लिए उन्होंने अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली और सुझाव भी मांगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत को योजनाओं से जोड़कर आदर्श बनाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों से तीस अप्रैल तक सर्वे रिपोर्ट तलब की है। बीडीओ और पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत स्तर पर गठित होने वाली समितियों का गठन करने और सभी का रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की शिकायत दर्ज करने के लिए सचिव को रजिस्टर बनाने और उसमें शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, निस्तारण और फीडबैक आदि अवश्य दर्ज करने के लिए कहा। तहसीलदार औऱ लेखपाल को नाली, सड़क, चकरोड, खलिहान और तालाब आदि की अतिक्रमण वाली भूमि का सर्वे कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने की जिम्मेदारी सौंपी।
गांव के हर घर के लिए एक पेड़, उनकी देखरेख का प्रबंध करने के लिए वन विभाग को निर्देशित किया। साथ ही एक सार्वजनिक भूमि चिह्नित कर वन क्षेत्र विकसित करने का भी सुझाव दिया है। सीएमओ को 70 के ऊपर के वंचित लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने सहित स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करने का निर्देश दिया है। इस मौके पर सीएमओ संदीप चौधरी, तहसीलदार शालिनी सिंह, पीडी-डीआरडीए, बीडीओ, लेखपाल अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।