वेतन नहीं मिलने पर चालकों ने खड़ी कर दीं ई-बसें
Varanasi News - मिर्जामुराद में इलेक्ट्रिक बस चालकों ने फरवरी माह का वेतन न मिलने पर प्रदर्शन किया। उन्होंने चार्जिंग स्टेशन पर बसें खड़ी कर दीं और दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बसें नहीं चलीं। चालकों ने कहा कि इससे...

मिर्जामुराद (वाराणसी), संवाद। फरवरी माह का वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित इलेक्ट्रिक बसों के चालकों ने गुरुवार को मिर्जामुराद स्थित चार्जिंग स्टेशन पर बसें खड़ी कर दीं। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बसें अपने रूटों पर नहीं गईं। चालकों ने कहा कि संचालनकर्ता कम्पनी के अधिकारियों की मनमानी से होली का रंग बदरंग हो गया।
शहर और आसपास 50 इलेक्ट्रिक बसों का प्रतिदिन संचालन होता है। बसें चलाने के लिए 110 चालक तैनात हैं। बसों को चार्ज करने के लिए मिर्जामुराद बाजार के पास चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। बसों का संचालन और मेंटेनेंस ग्रीन सेल कम्पनी के जिम्मे है। जबकि वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) मॉनीटरिंग करती है।
चालकों का कहना है कि संचालनकर्ता कम्पनी के अधिकारियों ने होली से पहले फरवरी माह का वेतन देने को कहा था, लेकिन गुरुवार तक खाते में पैसा नहीं आया। इससे हमारी होली फीकी हो गई। मौके पर ग्रीन सेल कम्पनी के संजीत कुमार पहुंचे और वेतन देने का आश्वासन दिया। इसके बाद शाम चार बजे के बाद बसों का संचालन शुरू हो गया।
इस सम्बंध में वीसीटीएसएल के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि कुछ कारणों से बसों का संचालन करने वाली कम्पनी की ओर से वेतन भेजने में देरी हुई है। जल्द ही चालकों का वेतन उनके खाते में भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।