युवती से गैंगरेप में एक और गिरफ्तार
Varanasi News - वाराणसी में पांडेयपुर की युवती के साथ गैंगरेप की घटना में पुलिस ने राज खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी चौबेपुर का निवासी है। इस मामले में कई अन्य आरोपी पहले से जेल भेजे जा चुके हैं। पीड़िता की मेडिकल...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पांडेयपुर की युवती से 29 मार्च से 4 अप्रैल तक गैंगरेप की घटना में लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने एक और आरोपी राज खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चौबेपुर के नरपतपुर का निवासी है। वह हुकुलगंज में राजपूत मेडिकल स्टोर के निकट किराए पर रहता था।
पुलिस राज खान और बड़ा चकरा (लल्लापुरा) निवासी मो. शाहबाज को बुधवार को जेल भेजेगी। दोनों से पुलिस की टीमें पूछताछ में जुटी हैं। अब तक इस मामले में पान दरीबा निवासी मो. रजा उर्फ जैब, लल्लापुरा निवासी जाहिद खान, लल्लापुरा के काजीपुरा खुर्द निवासी रेहान, सीरगोवर्धनपुर (लंका) निवासी राज विश्वकर्मा, हुकुलगंज नई बस्ती निवासी आयुष धूसिया, लल्लापुरा की बादशाहबाग कॉलोनी के साजिद, हुकुलगंज के सुहैल शेख, पांडेयपुर के दानिश अली, लल्लापुरा के बड़ा चकरा के इमरान अहमद, शब्बीर आलम, इंग्लिशिया लाइन निवासी सोहेल खान और मीरापुर-बसहीं निवासी अनमोल गुप्ता जेल भेजे जा चुके हैं। उधर, सीसीटीवी फुटेज तथा गिरफ्तार आरोपियों के सीडीआर के आधार पर 2 और युवकों को हिरासत में लिया है।
लीवर में अधिक सूजन, चलेगा लंबा इलाज
हेपेटाइटिस बी से संक्रमित पीड़िता के लिवर में सूजन अधिक है। उसकी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार लिवर में अधिक परेशानी पाई गई है। चिकित्सकों के अनुसार उसका लंबा इलाज चलेगा।
----------------
मासूम से दुष्कर्म का आरोपी पकड़ से दूर
पांडेयपुर में एक कब्रिस्तान में 5 साल के मासूम से दुष्कर्म के आरोपी युवक का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बरेका निवासी आरोपी विनोद लकड़ा मोबाइल छोड़कर भाग गया है। पुलिस उसके परिचितों, रिश्तेदारों के घर दबिश दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।