हीटवेव से बचाव को स्वास्थ्य केंद्रों में बने अलग वार्ड
Varanasi News - वाराणसी के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) पार्थ सारथी सेन शर्मा ने दुर्गाकुंड सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने हीट स्ट्रोक से बचाव की तैयारी करने का निर्देश दिया और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इमरजेंसी दवाओं...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) पार्थ सारथी सेन शर्मा ने रविवार को दुर्गाकुंड सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हीट स्ट्रोक से बचाव की तैयारी मुकम्मल रखने का निर्देश दिया। सभी केंद्रों पर इसके लिए अगल वार्ड बनाने का निर्देश दिया। वे दो दिनी दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर इमरजेंसी में दवाएं रखने का निर्देश दिया। उनके उचित रखरखाव के लिए फ्रिज और आइसपैक रखने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने आकस्मिक कक्ष, ओपीडी, प्रसव कक्ष, ओटी आदि का जायजा लिया। हंस संस्था के सहयोग से चल रहे डायलिसिस यूनिट को भी देखा।
अधीक्षक डॉ. निकुंज वर्मा ने बताया कि यहां 20 मरीजों का डायलिसिस चल रहा है। इसके बाद प्रमुख सचिव ने सीएमओ कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। सीसी कैमरे के माध्यम से सीएचसी और पीएचसी की व्यवस्थाएं परखीं। भेलूपुर स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक राजकीय चिकित्सालय का भी कंट्रोल रूम से ही मुआयना किया। उन्होंने इसकी तारीफ की और कहा कि इसे मॉडल बनाकर अन्य जिलों में भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान डॉ. संदीप चौधरी भी मौजूद थे। शनिवार को भी प्रमुख सचिव विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।