जमकर ठहाके लगाने आज आइए अस्सीघाट
Varanasi News - वाराणसी में 'हिन्दुस्तान' द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शनिवार को अस्सी घाट पर शाम 7 बजे होगा। इसमें विभिन्न हास्य कवि काव्यपाठ करेंगे। जन सामान्य के लिए प्रवेश...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। भागदौड़ भरी दिनचर्या के बीच सुकून के पल नई ऊर्जा देते हैं। आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान यह अवसर देने जा रहा है। जरिया बनेगा हास्य कवि सम्मेलन। शब्दों की गुदगुदी आपको ठहाके लगाने के लिए विवश कर देगी।
शनिवार को अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस के मंच पर शाम 7 बजे से होने वाले इस आयोजन में हास्य कवि डंडा बनारसी की मौजूदगी में होने वाले इस कवि सम्मेलन में बाराबंकी के गीतकार शिव किशोर खंजन, मुंबई की शाम्भवी सिंह, प्रयागराज की प्रीति अनिल पांडेय, लखनऊ के सौरभ जायसवाल और रामनगर के प्रमोद पंकज काव्यपाठ करेंगे।
कवि सम्मेलन का संचालन प्रतापगढ़ के अनूप अनुपम करेंगे। जन सामान्य के लिए नि:शुल्क प्रवेश वाले इस आयोजन में नगर के कई अग्रणी संस्थान ‘हिन्दुस्तान के साथ खड़े हैं। आयोजन में सुबह-ए-बनारस आनंद कानन, रोमा बिल्डर्स, श्रीगणपति होंडा, रुद्रा बिल्डर्स, एपेक्स हॉस्पिटल, बैंक ऑफ बड़ौदा का विशेष योगदान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।