विमानों में सीटें फुल, किराया भी तीन गुना
Varanasi News - प्रयागराज महाकुम्भ की भीड़ के कारण बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमानों के किरायों में भारी बढ़ोतरी हुई है। 10 फरवरी तक अधिकांश फ्लाइट्स की सीटें फुल हैं। हवाई यात्रा का किराया सामान्य दिनों की तुलना में दो से...

बाबतपुर, संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ की भीड़ का असर विमानों के किराये पर भी दिख रहा है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर महानगरों से आने वाले लगभग सभी विमानों में 10 फरवरी तक सीटें फुल हैं। यहां से जाने वाले विमानों का भी कमोबेश यही हाल है। जबकि किराया दो से तीन गुना तक बढ़ गया है।
दरअसल, हवाई अड्डे से प्रयागराज की दूरी करीब 125 किमी है। इससे देश-विदेश के श्रद्धालु और पर्यटक बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। यहां से सड़क मार्ग से प्रयागराज जा रहे हैं। सामान्य दिनों में मुम्बई से वाराणसी किराया 8 हजार से 10 हजार, बेंगलुरु से 7 हजार से 11 हजार, अहमदाबाद से 8 हजार से 12 हजार, दिल्ली से 5 हजार से 7 हजार, कोलकाता से 5 हजार से 6 हजार, चेन्नई से 6 हजार से 8 हजार और हैदराबाद से वाराणसी का किराया 7 हजार से 9 हजार रुपये तक है। प्रयागराज महाकुम्भ के मद्देनजर किराया बढ़ गया है। अब मुम्बई से वाराणसी का 15 हजार से 25 हजार, बेंगलुरु से 20 हजार से 30 हजार, अहमदाबाद से 22 हजार से 28 हजार, दिल्ली से 12 हजार से 18 हजार, कोलकाता से 30 हजार से 35 हजार, चेन्नई से 21 हजार से 25 हजार और हैदराबाद से वाराणसी का किराया बढ़कर 25 हजार से 30 हजार रुपये तक हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।