मनोज तिवारी ने अर्पित की भजनों की अंजलि
Varanasi News - वाराणसी में भोजपुरी गायक एवं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दशाश्वमेध घाट पर बड़ी शीतला माता के चरणों में भजन गाए। उनके प्रशंसकों की बड़ी संख्या ने कार्यक्रम में भाग लिया। मनोज तिवारी ने कई देवी गीत...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। भोजपुरी गायक एवं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ‘मृदुल ने शनिवार रात दशाश्वमेध घाट स्थित बड़ी शीतला माता के चरणों में भजनों की अंजलि अर्पित की। मनोज तिवारी को सुनने बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक माता के दरबार में पहुंचे थे।
कन्हैया दुबे केडी के संयोजन एवं संचालन में चल रहे शीतला मंदिर संगीत समारोह की दूसरी निशा में मनोज तिवारी के आते ही भीड़ में आपाधापी का माहौल बन गया। हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने को उतावला दिखाई पड़ रहा था। प्रशंसकों को अपनी जगह बैठने के लिए मनोज तिवारी को अनुरोध करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने शीतला स्तुति से भजनों की शुरुआत की।
उन्होंने ‘फिर से सेवका दुवारी आईल बा मैया शीतला..., ‘शीतला घाट पे काशी में..., ‘इज्जत बचाय लिया हे हो महतारी..., ‘काला टीका काला टीका..., ‘बानी शेर पर सवार रुपवा मनवा मोहत बा आदि देवी गीत सुनाए। उन्होंने ‘हर हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे से अपने गायन को विराम दिया। अंत में साहित्यकार पं. हरिराम द्विवेदी और जितेंद्र सिंह ‘जीत को भी मंच से याद किया। कहा कि इन्हीं विभूतियों के लिखे गीतों ने मुझे भोजपुरी भजनों की दुनिया में पहचान दिलाई है।
पं. दुर्गा प्रसन्ना एवं साथी कलाकारों ने शहनाई की मंगलध्वनि से दूसरी निशा के कार्यक्रमों की शुरुआत की। दो दशक से भी अधिक समय से लगातार हाजिरी लगाते आ रहे नर्तक पं. रविशंकर मिश्र और डॉ. ममता टंडन ने कथक की बारीकियां पेश कीं। तबला पर पं. भोलानाथ मिश्र, हारमोनियम पर गौरव मिश्रा ने संगत की। गायन और बोल पढ़ंत राम मिश्रा ने किया। डॉ. विजय कपूर ने ‘मां शीतला तुम्हारी इच्छा से द्वार तिहारे आए हैं..., ‘अर्ज सुनाने का अवसर है... आदि भजन सुनाए।
वहीं रमा सिंह ने ‘मां की ममता की मूरत..., ‘शीतला मैया के दरबार..., मुंबई के सुनील चौबे सावला ने ‘देवी दुवरिया जाइब..., ‘माई के अंगिया पियरी सोहे... सुनाकर हाजिरी लगाई। स्वतंत्र तबला वादन करते हुए दीपक सिंह ने बंगाल, पंजाब, हरियाणा, बिहार, गुजरात सहित विभिन्न प्रांतों के लोग बोल बजाकर प्रशंसा बटोरी। प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय, पं. मनीष पांडेय, पं. अवशेष पांडेय, पं. राजेश तिवारी, पं. सतीश पांडेय, पं. सुनील शर्मा ने कलाकारों का स्वागत मोती की माला और चुनरी दे कर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।