नगर निगम ने बीएसए कार्यालय पर जड़ा ताला, हड़कंप
Varanasi News - वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम प्रशासन ने गृहकर बकाया होने के चलते बीएसए कार्यालय

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम प्रशासन ने गृहकर बकाया होने के चलते बीएसए कार्यालय पर ताला जड़ दिया। गुरुवार को वरुणापार जोनल अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद सुबह 9:30 बजे के आसपास पुलिस लाइन स्थित बीएसए कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों को बाहर जाने को कहा। नगर निगम के सूत्रों के अनुसार मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद नहीं थे। जब उनको फोन करके टैक्स जमा न होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई तो उन्होंने कार्यवाही करके दिखाने को कहा। बीएसए कार्यालय पर 6.73 लाख रुपए बकाया है।
इसके अलावा नगर निगम ने सांस्कृतिक संकुल में निजी कंपनी के कार्यालय और गिरिजा देवी संकुल के ग्रीन रूम को सील कर दिया। सारनाथ जोनल अधिकारी अनुपम त्रिपाठी ने दोनों कार्यालय को सील किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।