मध्य क्षेत्रीय परिषद का सम्मेलन काशी में अगले माह
Varanasi News - वाराणसी में 24 जून को गृह मंत्रालय द्वारा संचालित मध्य क्षेत्रीय परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। गृहमंत्री अमित शाह इसकी अध्यक्षता करेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के...

वाराणसी, विशेष संवाददाता। गृह मंत्रालय से संचालित मध्य क्षेत्रीय परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 जून को वाराणसी में होगा। होटल ताज में आयोजित इस एक दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। सम्मेलन में परिषद के मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राज्यों के मुख्यमंत्री और कैबिनेट सचिव भी हिस्सा लेंगे। देश के पांच में क्षेत्रीय परिषदों में प्रमुख मध्य क्षेत्रीय परिषद में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य आते हैं। यह परिषद इन राज्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। जिसका उद्देश्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के बीच समन्वय स्थापित करना है।
जिला प्रशासन के मुताबिक यह बैठक बनारस में पहली बार होने जा रही है। इसमें राज्यों के समन्वय को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के साथ कुछ अहम निर्णय़ भी लिये जा सकते हैं। परिषद के सम्मेलन में चारों राज्यों के मुख्यमंत्री भी आएंगे, जिनकी अगवानी परिषद के उपाध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान राज्यों की ओर से सरकारी योजनाओं के अंगीकार करने पर चर्चा होगी। उत्तराखंड में हुई पिछली बैठक बलात्कार, पॉक्सो एक्ट, स्कूल ड्रॉपआउट, महिलाओं और बालिकाओं में कुपोषण, पर्यावरण, और बैंकिंग सुविधाओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई थी। 15वें वित्त आयोग के कार्यों का अध्यक्ष खुद बनारस में करेंगे सत्यापन वाराणसी। 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय टीम पांच जून को दो दिवसीय दौरे पर बनारस आ रही है। वे यहां 15वें वित्त आयोग से हुए कार्यों का सत्यापन करेगी। इसके अलावा किसी एक अमृत तालाब, सामुदायिक भवन और हुकुलगंज स्थित ओडीओपी सेंटर का निरीक्षण भी करेगी। प्रशासन के मुताबिक दो दिनी दौरे के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर बनारस में चल रहे विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।