PM Modi Arrives in Varanasi for Inauguration of 3900 Crore Projects मोदी पहुंचे बनारस, थोड़ी देर में देंगे 3900 करोड़ रुपये की सौगात, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPM Modi Arrives in Varanasi for Inauguration of 3900 Crore Projects

मोदी पहुंचे बनारस, थोड़ी देर में देंगे 3900 करोड़ रुपये की सौगात

Varanasi News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे हैं, जहां वे 3900 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 11 April 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
मोदी पहुंचे बनारस, थोड़ी देर में देंगे 3900 करोड़ रुपये की सौगात

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो घंटे के संक्षिप्त प्रवास पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में हरहुआ- राजातालाब रिंग रोड किनारे मेहंदीगंज में 3900 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से वाराणसी के विकास कार्यों समेत विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से सीधे सभा स्थल मेहंदीगंज पहुंच गए हैं। मेहंदीगंज में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, वित्त संसदीय व प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा सहित जनपद के मंत्री व विधायकों ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। कुछ ही क्षणों में मंच पर पहुंचने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।