क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 30 लाख ठगे
Varanasi News - वाराणसी में एक प्रॉपर्टी डीलर गणेश बरनवाल को क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। आरोपी समीर केशरी ने उसे रूबी क्वॉइन में निवेश करने का झांसा दिया। जब बरनवाल ने...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ठगों ने प्रॉपर्टी डीलर को झांसे में लेकर 30 लाख की ठगी कर ली। प्रकरण में पीड़ित की तहरीर पर लालपुर-पांडेयपुर थाने में नौ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गाजीपुर के हरमुजपुर (बहरियाबाद) के मूल निवासी और वर्तमान में परमहंस कॉलोनी छोटा लालपुर में रहने वाले गणेश बरनवाल प्रापर्टी से संबंधित काम करते हैं। उन्होंने बताया कि एक मोबाइल नंबर के जरिए उनकी बातचीत समीर केशरी नामक व्यक्ति से हुई। समीर ने रूबी क्वॉइन नामक क्रिप्टो करेंसी में निवेश की जानकारी दी और 10 हजार रुपये का ट्रायल निवेश करवाकर मुनाफा दिलाया।
इसके बाद समीर ने खुद को कंपनी का बोर्ड मेंबर बताते हुए अपने अन्य साथियों से भी मिलवाया और बड़ी योजना तथा प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी। भरोसा दिलाया कि निवेश करने पर पैसा सात दिनों में कई गुना बढ़ जाएगा और मुनाफा ऑटोमैटिक वॉलेट के जरिये विड्रॉल भी किया जा सकता है। झांसे में आकर गणेश बरनवाल ने 10 लाख रुपये नकद और विभिन्न तारीखों में बैंक के माध्यम से 20 लाख रुपये का ऑनलाइन निवेश कर दिया। कुल 30 लाख रुपये जमा कराने के बाद जब मुनाफा नहीं मिला और विड्रॉल की कोशिश की तो धोखाधड़ी की जानकारी हुई। पैसा लौटाने की बात पर समीर केशरी ने इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने समीर केशरी के साथ ही एमके राय, अभिषेक गुप्ता, राकेश निषाद, महेंद्र श्रीवास्तव, शशि तिवारी, राजकुमार नाविक, आरके मौर्य, अखिलेश कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।