गांव-गांव, बस्ती-बस्ती करें शाखा का विस्तार: भागवत
Varanasi News - वाराणसी में आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को हर ग्राम पंचायत और बस्ती में संघ की शाखाओं का विस्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए आदर्श नागरिक बनने की...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि संघ की शाखाओं का विस्तार हर ग्राम पंचायत और शहरों में हर बस्ती तक करने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों को कार्य करना चाहिए। वह सोमवार को महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में काशी प्रांत के प्रचारकों, कार्यवाह स्तर के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
मोहन भागवत ने पांच दिवसीय काशी प्रवास के अंतिम दिन दो बैठकें लीं। उन्होंने पुराने स्वयंसेवकों के साथ बैठक में संघ के कार्यों के विस्तार और उनके अनुभवों पर चर्चा की। प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में काशी प्रांत के 12 जिलों (सरकारी जिले) से आए स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इनमें वाराणसी, कौशांबी, अमेठी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली, भदोही हैं।
संघ प्रमुख ने कहा कि नए स्वयंसेवकों को जोड़ने के साथ पुराने स्वयंसेवकों का हालचाल भी नियमित रूप से लेना चाहिए। इससे संघ कार्य को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है और संपर्क बढ़ता है। बैठक में प्रांत कार्यवाह मुरलीपाल, प्रांत बौद्धिक प्रमुख डॉ. कुलदीप पांडेय, प्रांत शारीरिक प्रमुख संतोष कुमार, प्रांत प्रचारक रमेश कुमार, सह प्रांत प्रचारक सुनील कुमार, जिला प्रचारक अजय कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। देर शाम वह ट्रेन से लखनऊ रवाना हो गए।
सामाजिक समरसता पर जोर
संघ प्रमुख ने स्वयंसेवकों को सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि संघ इस वर्ष सौ वर्ष पूरे करने जा रहा है। सामाजिक समरसता के तहत स्वयंसेवकों को अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभानी चाहिए।
आदर्श नागरिक बनें स्वयंसेवक
मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों से संघ के पांच प्रण पर काम करने की नसीहत दी। कहा कि स्वयंसेवक आदर्श नागरिक बनें। जिससे आमलोगों को संघ की विचारधारा से जुड़ने की प्रेरणा मिले। सभी भेदों को नकारने वाला समरसतायुक्त आचरण स्वयंसेवकों को अपनाना चाहिए। स्वयंसेवकों की यह जिम्मेदारी है कि पर्यावरणपरक जीवनशैली अपनाएं, मूल्य आधारित परिवारों को स्थापित करने में सक्रिय हों। स्वदेशी की विचारधारा के साथ जीवन के हर क्षेत्र में कार्य करें। कुटुंब प्रबोधन की संकल्पना को अपनाएं।
काशी प्रांत में शाखा विस्तार की ली जानकारी
मोहन भागवत ने काशी प्रांत में शाखा विस्तार की जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थी शाखा, कॉलेजों, व्यवसायियों, बाल स्वयंसेवकों की शाखाओं की प्रगति समझी। साथ ही साप्ताहिक मिलन, संघ मंडली की बैठकों में और सक्रियता बढ़ाने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।