राजघाट पुल पर कार खराब होने से लगा जाम
Varanasi News - वाराणसी के राजघाट पुल पर एक कार खराब होने से भीषण जाम लग गया। कार के बंद होने के कारण अन्य वाहनों की कतार लग गई और करीब 3 घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। पुलिस ने कार को किनारे कराकर रात साढ़े 8 बजे...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राजघाट पुल पर गुरुवार देर शाम कार खराब होने से भीषण जाम लग गया। वाहनों के पहिये थम गए। करीब 3 घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।
पुल के बीचोबीच अचानक एक कार बंद हो गई। कार स्टार्ट नहीं हुई। इस बीच उसके पीछे वाहनों की कतार लग गई। कार वाली लेन के वाहन दूसरे लेन से निकलने लगे। इससे दूसरा लेन भी बंद हो गया। जाम लग गया। वाहनों की कतार पड़ाव से लेकर इधर भदऊ चुंगी तक पहुंच गई। किसी तरह कार को पुलिस ने किनारे कराकर आवागमन शुरू कराया। पुल पर ही एक ऑटो और एक ई-रिक्शा भी अचानक बंद हो गए। कुछ बाइकें भी बंद हो गईं, चालक धक्का मारकर आगे बढ़ते रहे। आदमपुर इंस्पेक्टर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि वाहनों के खराब होने के कारण जाम की स्थिति बनी थी। रात साढ़े 8 बजे स्थिति सामान्य हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।