ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार घायल
Varanasi News - चंदवक क्षेत्र में आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार नीरज उपाध्याय को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नीरज के सिर और पैर में चोटें आई हैं और उन्हें वाराणसी के...

चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर मोढ़ैला रामगढ़ गांव के पास सोमवार की देर रात तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान 28 वर्षीय नीरज उपाध्याय पुत्र विनय के रूप में हुई है। नीरज मूल रूप से बिहार का निवासी हैं और वर्तमान में बनारस में रह रहा हैं। वह किसी रिश्तेदारी में गंभीरपुर(आजमगढ़) जा रहा था। नीरज के सिर और पैर में गंभीर चोटें आयी। सीएचसी डोभी के बाद तत्काल वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका उपचार जारी है। थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है ट्रेलर वाहन व ड्राइवर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।