Tragic Accident on Highway Claims Lives of Six Pilgrims in Mirzamurad मिर्जामुराद हादसे में एक और की जान गई, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTragic Accident on Highway Claims Lives of Six Pilgrims in Mirzamurad

मिर्जामुराद हादसे में एक और की जान गई

Varanasi News - मिर्जामुराद में शुक्रवार सुबह एक ट्रक के श्रद्धालुओं के क्रूजर से टकराने से छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में संतोष, उनकी पत्नी सुनीता, मां लीलावती और पड़ोसी लक्ष्मी शामिल हैं। कई अन्य घायल हुए हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 22 Feb 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
मिर्जामुराद हादसे में एक और की जान गई

मिर्जामुराद, संवाद। भेड़हा-खोचवां (मिर्जामुराद) में हाईवे पर शुक्रवार सुबह कर्नाटक के बीदर जनपद के लाडागेरी के कोल्ली गल्ली गांव से निकले श्रद्धालुओं का क्रूजर ट्रक में भिड़ गया था। घटना में शुक्रवार देर रात एक और श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतकों की संख्या 6 हो गई है।

शुक्रवार को हादसे में 50 वर्षीय संतोष, उनकी पत्नी 48 वर्षीय सुनीता, उनकी मां 68 वर्षीय लीलावती, पड़ोसी 53 वर्षीय लक्ष्मी और 65 वर्षीय कलावती की मौत हुई थी। 50 वर्षीय सुलोचना देवी, 30 वर्षीय अनीता, 10 वर्षीय खुशी, 48 वर्षीय कविता, 15 वर्षीय शिवशाई, 32 वर्षीय सुजाता, 15 वर्षीय गणेश घायल हो गये थे। इसमें सुलोचना की हालत नाजुक थी। शुक्रवार देर रात बीएचयू ट्रामा सेंटर में उसकी भी मौत हो गई। अन्य सभी घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद से ट्रक चालक और क्रूजर चालक दोनों भाग गये हैं। मिर्जामुराद पुलिस दोनों की तलाश में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।