ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों ने किया रैंप वॉक
Varanasi News - काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों ने कला मेले के अंतिम दिन फैशन शो में भाग लिया। विभिन्न पोशाकों में रैंप वॉक करते हुए इन विद्यार्थियों ने अपने फैशन कौशल का प्रदर्शन किया।...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में मंगलवार को कला मेले के अंतिम दिन ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। मंगलवार की शाम फैशन शो में इन विद्यार्थियों ने विविध पोशाकों में रैंप वॉक कर फैशन की अपनी समझ का प्रदर्शन किया। मेले के अंतिम दिन प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
प्रदेश में पहली बार किसी मंच पर ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के फैशन शो का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि प्रो. संजय, विशिष्ट अतिथि डॉ. संगीता घोष ने इन विद्यार्थियों की सराहना की। प्रो. संजय ने बताया कि विवि में पहली बार उनकी अगुवाई में ट्रांसजेंडर सेल का गठन किया गया। सेल ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को समाज से जोड़ने के लिए शैक्षणिक, व्यावसायिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। फैशन शो के बाद संगीत एवं मंच कला विभाग की ओर से सुहानी शुक्ला, अंजू यादव, नेहा, पूजा शर्मा, कृति वर्मा, श्रुति मिश्रा ने चैती की प्रस्तुति की। इसके बाद नृत्य सहित विविध कार्यक्रम हुए। विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने अतिथियों का अभिनंदन किया। इस दौरान डॉ. मदन प्रसाद गुप्ता, डॉ. रामराज, विशाल, आदर्श, आकाश, रोहित, शिवम, प्रवीण, प्रकाश, हिमांशु आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।