Varanasi Municipal Corporation Identifies Over 100 Encroachments on Drains Anti-Encroachment Drive to Begin सौ ज्यादा स्थानों पर नालों से हटेगा अतिक्रमण, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaranasi Municipal Corporation Identifies Over 100 Encroachments on Drains Anti-Encroachment Drive to Begin

सौ ज्यादा स्थानों पर नालों से हटेगा अतिक्रमण

Varanasi News - वाराणसी नगर निगम ने नालों पर 100 से ज्यादा अतिक्रमण चिन्हित किए हैं। शुक्रवार से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा। विभिन्न जोनों में कई स्थानों पर दुकानों और अन्य संरचनाओं के अतिक्रमण की सूची...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 28 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
सौ ज्यादा स्थानों पर नालों से हटेगा अतिक्रमण

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम ने नालों पर 100 से ज्यादा अतिक्रमण चिन्हित किए हैं। शुक्रवार से नालों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान भी शुरू किया जाएगा। नगर निगम ने जोनवार अतिक्रमण की सूची जारी की है। इसके अनुसार दशाश्वमेध जोन में सिगरा में नाले पर तीन दुकान, शिवपुरवा, लोको छित्तूपुर में हरीनगर चौराहे के पास, घंटी मिल रोड, चेतगंज में काशिका तिराहे पर, बुद्धा पार्क, रामकटोरा मुख्य मार्ग, चेतगंज सब्जी मंडी सड़क के दोनों किनारे नाले पर अतिक्रमण चिन्हित हुए हैं। इसके अलावा वरुणापार में गणेशपुर में, लोढ़ान, नदेसर, राजाबाजार, ऋषि मांडवी जोन में तुलसीपुर में शृंगेरी मठ के सामने, आकाशवाणी से पासपोर्ट ऑफिस तक, चितईपुर चौराहे से कर्दमेश्वर इंटर कॉलेज तक, इंदिरा नगर मोड़ करौंदी चौराहे से महामनापुरी कॉलोनी मोड़ तक, विवेकानन्द नगर कॉलोनी आदित्य नगर आदि स्थान शामिल हैं।

सारनाथ जोन में रमरेपुर में जानकी वाटिका के पास, पहड़िया चौराहा, आरटीओ तिराहे से सारनाथ जोन कार्यालय तक, पंचकोशी पुरानापुल मार्ग, चन्द्रा चौराहा से पुलिया तक, रामनगर जोन में साहित्यनाका शराब ठेका से सड़क के दोनों ओर, कुत्तुलुपुर, चौक चौराहा से राम जानकी मंदिर तक, कालभैरव कॉलोनी रत्तापुर आदि। आदमपुर जोन में पीलीकोठी, जैतपुरा आदि जगहों को तोड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।