Weather will change again UP it will rain for three days alert regarding hailstorm in five districts Up Weather : यूपी में फिर चलेगी आंधी, तीन दिन होगी बारिश; पांच जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Weather will change again UP it will rain for three days alert regarding hailstorm in five districts

Up Weather : यूपी में फिर चलेगी आंधी, तीन दिन होगी बारिश; पांच जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

  • यूपी में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। कई जिलों में आंधी रफ्तार देखने को मिलेगी। तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। पांच जिलों में ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 17 April 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
Up Weather : यूपी में फिर चलेगी आंधी, तीन दिन होगी बारिश; पांच जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। कई जिलों में आंधी रफ्तार देखने को मिलेगी। 18 अप्रैल से तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। पांच जिलों में ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, आजमगढ़ सुल्तानपुर, आंबेडकरनगर, अयोध्या, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी में 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। इसके अलावा इन जिलों में तीन दिन तक बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। पांच जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। इसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश और आंधी की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में आंधी और बारिश की आशंका है। इनमें से ज्यादा तरह जिलों में बांधी के साथ बारिश हो सकती है। कई जिलों में तेज आंधी चलने की भी आशंका जताई जा रही है।

जौनपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकरनगर, अयोध्या को लेकर मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। इससे खेतों में कटे पड़े गेहूं को लेकर नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 के दौरान रात में तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। मौसम विभाग के अनुसार कानपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, बरेली, आगरा और मेरठ के मंडलों में सामान्य से एक से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है।

18 अप्रैल को कौशांबी में मौसम बिगड़ने के आसार

कौशांबी में शुक्रवार को तेज आंधी के साथ-साथ बारिश हो सकती है। यह आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। इसके साथ ही जिलेभर में अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ ने जिलेवार चेतावनी जारी करते हुए कौशाम्बी में गुरुवार की रात से शुक्रवार को पूरे दिन किसी भी समय मौसम बिगड़ने की आशंका जताई गई है। इस दौरान तेज आंधी के साथ-साथ गर्जना, बूंदाबांदी, कहीं तेज बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए लोगों को खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।