यूपी में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। कई जिलों में आंधी रफ्तार देखने को मिलेगी। तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। पांच जिलों में ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में मार्च में भीषण गर्मी के बाद अप्रैल में बार-बार हो रही बारिश ने किसानों को सबसे ज्यादा परेशान कर रखा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी बारिश फिर से मुश्किलें पैदा करेगी। मौसम में हो रहे इस उतार-चढ़ाव का कारण भी वैज्ञानिकों ने बताया है।
उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। कभी पारा 40 के पास पहुंच रहा है तो कभी बारिश के साथ ओले बरस पड़ रहे हैं। एक बार फिर पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है। इसे लेकर किसानों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।
UP Weather: यूपी में मौसम बदलने के आसार हैं। कई जिलों में आज होली पर बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई हे। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
यूपी में फिर एक बार मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। प्रदेश के कई शहरों में मौसम के तीनों रंग दिख रहे हैं। वहीं, लखनऊ और कानपुर समेत मध्य यूपी के कई शहरों में सुबह-शाम ठिठुराने वाला मौसम दिन में गर्म हो जा रहा है।
लखनऊ, कानपुर समेत पूर्वी यूपी में गुरुवार को बूंदाबांदी या हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। लखनऊ में दोपहर तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए। दिन में धूप खिली तो लोगों ने राहत महसूस की। लखनऊ में अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस,न्यूनतम 11 रहा। फतेहपुर के बाद गाजीपुर दूसरे नम्बर पर सबसे ठंडा रहा।
पश्चिमी विक्षोभों की शृंखला के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा। मंगलवार सुबह कानपुर में अब तक का सबसे भीषण कोहरा रहा। दृश्यता कहीं-कहीं शून्य तो कहीं 20 मीटर रही। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल कोहरा बना रहेगा।
कड़ाके की सर्दी बरकरार है। तीन छोर से आए विक्षोभ के कारण रविवार सुबह तेज हवा और गरज-चमक के साथ कई जिलों में हल्की बारिश हुई। इसके बाद धूप खिली पर शाम होते ही तेज हवाएं चलने लगीं। ऐसे में सर्दी बढ़ गई। इसी के साथ कानपुर की रात प्रदेश में सबसे सर्द रही।
UP Weather: पूरे यूपी में सर्दी का कहर जारी है। रात में सूबे के 26 शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे चला गया। फिलहाल मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भीषण सर्दी से शुक्रवार को भी राहत मिलती नहीं दिख रही है।शनिवार और रविवार को बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश और बूंदाबांदी हुई। बारिश कई जिलों में आफत बनकर आई। बारिश के दौरान कई जगह आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। पीलीभीत में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। महोबा में एक परिवार के चार लोग बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलसे गए हैं।