ब्यूटी पार्लर से फेसियल कराकर आई थी पत्नी, चेहरा देखते ही पति का मूड हुआ खराब, बांके से काट दी चोटी
- महिलाओं को शादी-बारात में सजना-संवरना बेहद पसंद होता है। अक्सर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महिलाएं पहले ब्यूटी पार्लर जाती हैं और वहां पूरा साज शृंगार करवाती हैं। लेकिन कुछ महिलाओं के पतियों को ये साज-शृंगार रास नहीं आता।

महिलाओं को शादी-बारात में सजना-संवरना बेहद पसंद होता है। अक्सर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महिलाएं पहले ब्यूटी पार्लर जाती हैं और वहां पूरा साज शृंगार करवाती हैं। लेकिन कुछ महिलाओं के पतियों को ये साज-शृंगार रास नहीं आता। ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई जिले से सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के सजने संवरने को लेकर काफी हंगामा कर दिया। दरअसल महिला के की एक रिश्तेदारी में शादी थी। जिसके चलते पत्नी ब्यूटी पार्लर गई और वहां फेसियल कराया। आइब्रो सेट करवाया। ब्यूटी पॉर्लर से सजधजकर जब पत्नी अपने घर पहुंची तो इसी वक्त उसका पति भी ससुराल में आ धमका। बीवी का फेसियल देखकर वह बौखला गया। पहले तो उसने पत्नी को खूब खरी खोटी सुनाई। इसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। पति ससुराल वालों के सामने ही पत्नी की बांके से चोट काट डाली। दामाद की इस हरकत पर ससुर ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
मोहल्ला सरायमुल्लागंज निवासी राधाकृष्ण ने अपनी पुत्री सुमन की शादी बीते साल हरपालपुर थाने के गांव जुग्गा पुरवा निवासी रामप्रकाश के साथ की थी। सुमन इस समय मायके आई हुई थी। बताया जाता है कि रिश्तेदारी में शादी के चलते सुमन ने ब्यूटी पार्लर पर फेसियल और एब्रो कराया था। शुक्रवार को पति रामप्रकाश ससुराल आया तो पत्नी के श्रंगार से ताव खा गया। वाद विवाद बढ़ने पर उसने बांके से पत्नी सुमन की चोटी काट ली और भाग निकला। पिता रामप्रकाश ने दामाद पर दहेज में फ्रिज, कूलर मांगने के लिए अक्सर पुत्री को प्रताड़ित करने और उसकी चोटी काट लेने की तहरीर थाने पर दी। एसओ के के यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
घटना के बाद फरार हो गया दामाद
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की चोटी काटने के बाद दामाद फरार हो गया। आरोप है कि दामाद दहेज के लिए उसकी बेटी को मारता पीटता है। महिला के पिता का कहना है कि उसकी बेटी ब्यूटी पार्लर से सजधजकर आई थी। लेकिन दामाद को ये गंवारा नहीं हुआ और सबके सामने बेटी को पीटना शुरू कर दिया। जब उसे बचाया गया तो दामाद ने उन लोगों से भी अभद्रता की।