wife created ruckus by sitting on husband chest then started slapping him video went viral In Hardoi यूपी में पति के सीने पर बैठकर पत्नी ने किया तांडव, फिर जड़ने लगी थप्पड़, वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife created ruckus by sitting on husband chest then started slapping him video went viral In Hardoi

यूपी में पति के सीने पर बैठकर पत्नी ने किया तांडव, फिर जड़ने लगी थप्पड़, वीडियो वायरल

  • इन दिनों घरेलू विवाद के बाद मारपीट की खबरें अक्सर देखने को मिल रही हैं। कहीं जमीन जायदाद को लेकर मारपीट हो रही है तो कहीं पति-पत्नी के बीच मारपीट का मामला सामने आ रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 29 March 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में पति के सीने पर बैठकर पत्नी ने किया तांडव, फिर जड़ने लगी थप्पड़, वीडियो वायरल

इन दिनों घरेलू विवाद के बाद मारपीट की खबरें अक्सर देखने को मिल रही हैं। कहीं जमीन जायदाद को लेकर मारपीट हो रही है तो कहीं पति-पत्नी के बीच मारपीट का मामला सामने आ रहा है। इनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई जिले से सामने आया है। यहां पति-पत्नी के बीच किसी को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद पत्नी ने अपने पति को पीट दिया। पत्नी अपने पति के सीने पर बैठ गई, इसके बाद उसके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 7 मिनट 11 सेकंड के इस वायरल वीडियो में एक महिला युवक के सीने पर बैठकर उसकी पिटाई करती नजर आ रही है। वहीं कई लोग उसे बचाने के लिए महिला को हटाने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो हम आपको नहीं दिखा सकते।

पूरा मामला हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव बिराइचमऊ का है। वायरल वीडियो में दो युवक और दो महिलाएं बीच-बचाव करती हुई दिखाई दे रही हैं। जबकि एक महिला युवक के सीने पर बैठकर उसको थप्पड़ मारकर पीटते हुए नजर आ रही है। वायरल वीडियो में पिटाई करने वाली महिला व युवक के बीच पति-पत्नी का रिश्ता बताया जा रहा है। किसी घरेलू बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ है। इस मामले में थाना के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। न ही कोई थाने में शिकायत करने आया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। वीडियो कब और कहां का है यह पता लगाया जा रहा है। छानबीन के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।