woman going to her daughter sasural house was murdered with sharp weapon her body was thrown under culvert बेटी की ससुराल जा रही महिला की धारदार हथियार से हत्या, शव को पुलिया के नीचे फेंका, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newswoman going to her daughter sasural house was murdered with sharp weapon her body was thrown under culvert

बेटी की ससुराल जा रही महिला की धारदार हथियार से हत्या, शव को पुलिया के नीचे फेंका

मैनपुरी में एक महिला की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। ये घटना उस समय हुई जब महिला अपनी बेटी की ससुराल जा रही थी। हत्या के बाद हमलावरों ने महिला के शव को बंबा की पुलिया के नीचे फेंक दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 4 May 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
बेटी की ससुराल जा रही महिला की धारदार हथियार से हत्या, शव को पुलिया के नीचे फेंका

यूपी के मैनपुरी में एक महिला की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। ये घटना उस समय हुई जब महिला अपनी बेटी की ससुराल जा रही थी। हत्या के बाद हमलावरों ने महिला के शव को बंबा की पुलिया के नीचे फेंक दिया। घटना की सूचना पाकर बेवर पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड की टीम को लेकर मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का परीक्षण करने के बाद मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। घटना की तहरीर नहीं दी गई है।

जनपद कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दरियाय निवासी 40 वर्षीय राजश्री उर्फ रजनी उर्फ मंजू पत्नी रामचंद्र शुक्रवार को बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बाजपुर निवासी अपनी पुत्री की ससुराल जाने के लिए घर से निकली थी। जब वह ससुराल नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई। शनिवार की रात कन्नौज थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी गई। रविवार को बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बाजपुर मानपुर हरी मार्ग पर स्थित बंबा की पुलिया के नीचे उसका शव बरामद किया गया।

जानकारी पाकर एसपी सिटी अरुण कुमार सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीमें लेकर मौके पर पहुंच गए। मृतका के पुत्र ने अपनी बहन के ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। घटना की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।