आग की सूचना से हड़कंप, स्वास्थ्य कर्मियों ने पाया काबू
Shravasti News - श्रावस्ती में जिला अस्पताल में अग्निशामक अधिकारी संजय जायसवाल द्वारा अग्नि सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई। चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में बचाव और पहले कदम उठाने की...

श्रावस्ती, संवाददाता। जिला अस्पताल में आग की सूचना से लोगों में हड़कम्प मच गया। मौके पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने आग पर काबू पाया। यह सब आग से बचाव के लिए आयोजित मॉक ड्रिल में हुआ। जिला अस्पताल भिनगा में शनिवार को अग्निशमन अधिकारी संजय जायसवाल ने टीम के साथ अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। जिसमें आग से बचाव व आग लगने के दौरान की जाने वाली पहली कार्रवाई के लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। जिन्हें आग लगने के दौरान अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करने का तरीका बताया गया। इसके बाद डेमो के लिए अग्निकांड की घटना को दर्शाया गया।
जिसमें आग लगने की सूचना पर लोगों में अफरा तफरी मच गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने सूझबूझ के साथ आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी संजय जायसवाल ने कहा कि किसी भी घटना के दौरान घबराने के बजाय उससे निपटने का तरीका तलाशना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आग लगे तो पहले खुद को सुरक्षित करें। अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के साथ ही अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर आग बुझाएं। उन्होंने अलग अलग प्रकार के अग्निकांडों जैसे गैर सिलेंडर से लगी आग, बिजली शार्टसर्किट से लगी आग या सामान्य रूप से लगी आग को बुझाने का तरीका भी बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।