ye hamari sharafat ka style hai cm yogi adityanath gave a funny answer on government s strictness on the riots in up ये शराफत का स्टाइल है; यूपी में दंगों पर सरकारी दबंगई को लेकर योगी ने दिया मजेदार जवाब, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ye hamari sharafat ka style hai cm yogi adityanath gave a funny answer on government s strictness on the riots in up

ये शराफत का स्टाइल है; यूपी में दंगों पर सरकारी दबंगई को लेकर योगी ने दिया मजेदार जवाब

  • सीएम योगी ने कहा कि 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही दंगे बंद हो गए। उन्‍होंने कहा कि दंगों से वो डरेगा जो उनके सामने घुटने टेक देते हैं। हम तो उनको ठीक कर देते हैं। इसे दबंग स्‍टाइल बताए जाने पर सीएम ने कहा कि, 'नहीं, ये दबंग स्‍टाइल नहीं है, ये हमारी शराफत का स्‍टाइल है।'

Ajay Singh एएनआईWed, 26 March 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
ये शराफत का स्टाइल है; यूपी में दंगों पर सरकारी दबंगई को लेकर योगी ने दिया मजेदार जवाब

CM Yogi Adityanath ANI Interview: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एएनआई के एक पॉडकास्‍ट में यूपी की कानून व्‍यवस्‍था सहित विभिन्‍न मुद्दों पर खुलकर बात की। यूपी में दंगाइयों से निपटने को लेकर सरकार के रवैये पर सीएम योगी ने कहा कि 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही दंगे बंद हो गए। उन्‍होंने कहा कि दंगों से वो डरेगा जो उनके सामने घुटने टेक देते हैं। हम तो उनको ठीक कर देते हैं। इसे दबंग स्‍टाइल बताए जाने पर सीएम योगी ने कहा कि, 'नहीं, ये दबंग स्‍टाइल नहीं है, ये हमारी शराफत का स्‍टाइल है।'

पॉडकास्‍ट में बटेंगे तो कटेंगे नारे को लेकर हुए सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इससे दंगे नहीं भड़केंगे और जो करेगा, हमारे पास उसका इलाज है। हम इसके जरिए वर्तमान पीढ़ियों को बताना चाहते हैं, जो इन चीजों को नहीं जानती या जो भूल गई हो। सीएम योगी ने मथुरा के श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि विवाद पर कहा कि हम तो कोर्ट के आदेश का ही पालन कर रहे हैं, वरना अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता। इसके साथ ही उन्‍होंने पॉड कास्‍ट में वक्‍फ बोर्ड संशोधन अधिनियम पर भी बात की।

ये भी पढ़ें:100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिन्‍दू... मुसलमानों की सुरक्षा पर बोले योगी

उन्‍होंने कहा कि वक्‍फ बोर्ड ने आज तक जनता के कल्‍याण के लिए कोई काम नहीं किया है। कोई एक काम भी ऐसा नहीं है जिसे गिनाया जा सके। सीएम ने कहा कि सरकारों को दबाव में लेकर वक्‍फ बोर्ड ने मनमाने नियम बनाए और आदेश दिए। यहां तक कि वो जिस जमीन पर दावा कर दे वो उसकी हो जाए जैसी बात की गई। हम हैरान हैं कि ये क्‍या आदेश है?

ये भी पढ़ें:यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित, हिन्दू सुरक्षित तो वो भी सुरक्षित; योगी

बुलडोजर जस्टिस पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि जो जिस भाषा में समझे उसे उसी भाषा में समझाना चाहिए। अगर कोई हिंसक व्यक्ति के रूप में हमारे सामने हमला करने के लिए आता है, तो क्या हमें उसके सामने खड़ा होना चाहिए? नहीं, अगर वह हिंसक व्यक्ति के रूप में आता है, तो हमें उसकी हिंसा का वहीं जवाब देना होगा। उन्‍होंने कहा कि जो लोग कानून को अपने हाथ में लेंगे, उन्हें कानूनी दायरे में परिणाम भुगतने होंगे।