muslims are most safe in up if hindus are safe then they are also safe said cm yogi adityanath यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित, अगर हिन्दू सुरक्षित तो वो भी सुरक्षित; बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़muslims are most safe in up if hindus are safe then they are also safe said cm yogi adityanath

यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित, अगर हिन्दू सुरक्षित तो वो भी सुरक्षित; बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

  • एएनआई के पॉडकास्‍ट में सीएम योगी आदित्‍यनाथ से जब उत्‍तर प्रदेश में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्‍यादा सुरक्षित हैं। उन्‍होंने यह बात दोहराते हुए कहा कि यदि हिन्‍दू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं।

Ajay Singh एएनआईWed, 26 March 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित, अगर हिन्दू सुरक्षित तो वो भी सुरक्षित; बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि उत्‍तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्‍यादा सुरक्ष‍ित हैं। एएनआई के एक पॉडकास्‍ट में सवालों का जवाब देते हुए उन्‍होंने संभल से लेकर मथुरा तक विभिन्‍न मु्द्दों पर खुलकर बात की। इस बीच जब उनसे यूपी में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्‍यादा सुरक्षित हैं। उन्‍होंने यह बात दोहराते हुए कहा कि यदि हिन्‍दू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं।

इंटरव्‍यू में सीएम योगी से पूछा गया था कि क्‍या यूपी में मुसलमान सुरक्षित हैं? इस पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्‍यादा सुरक्षित हैं। फिर दोहराया- 'सबसे ज्‍यादा सुरक्षित हैं', यदि हिन्‍दू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं। इंटरव्‍यू में सीएम ने बुलडोजर जस्टिस पर भी बात की। उन्‍होंने कहा कि जो जिस भाषा में समझना चाहता है उसे उसी भाषा में समझाना चाहिए। सीएम वक्‍फ बोर्ड संसोधन अधिनियम को लेकर जेपीसी की सिफारिशों पर भी बोले। उन्‍होंने कहा कि वक्‍फ के नाम पर एक भी कोई वेलफेयर का काम किया हो?

ये भी पढ़ें:प्रगति के लिए परिवार से लड़ गया था दिलीप, औरैया हसबैंड मर्डर केस में नया खुलासा

आप एक भी काम नहीं गिना सकते हैं। वक्‍फ जिस जमीन को अपना बता दे वो उसकी मान ली जाए, ये कैसा नियम है? हम भौचक हैं। संशोधन अधिनियम को लेकर जेपीसी ने जो सिफारिशें की हैं वो आज की जरूरत हैं। इसे समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ना चाहिए। यह देश और मुसलमान दोनों के हित में है।

ये भी पढ़ें:मुस्‍कान-सौरभ के घर मिला खून सना सूटकेस, बेडरूम से बाथरूम तक हैवानियत के निशान

संभल में तीर्थस्‍थलों की खोज को लेकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अब ये बढ़कर 54 हो गई है। अब तक 54 तीर्थस्‍थलों की पहचान हो चुकी है। 68 तीर्थस्‍थल हैं। आगे भी खोज जारी रहेगी। जितने होंगे, सब ढूंढेगे। औरंगजेब विवाद पर बोलते हुए सीएम योगी ने सपा पर औरंगजेब को अपना आदर्श बताने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि जो लोग महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह के बारे में ये लोग बताएंगे? ये लोग इतिहास के बारे क्‍या जानते हैं? जो औरंगजेब और बाबर की पूजा करते हैं और जिन्‍ना को अपना आदर्श मानते हैं।