51st Urs Celebration of Hazrat Kalu Syed Baba to Begin on May 20 with Cultural Competitions रानीखेत में कालू सैयद बाबा की मजार पर उर्स 20 मई से, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora News51st Urs Celebration of Hazrat Kalu Syed Baba to Begin on May 20 with Cultural Competitions

रानीखेत में कालू सैयद बाबा की मजार पर उर्स 20 मई से

हजरत कालू सैयद बाबा की 51वीं उर्स समारोह 20 मई से शुरू होगा। इस बार समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्रों के बीच प्रतियोगिताएं होंगी। कुरान ख्वानी के साथ समारोह का आरंभ होगा। कवि सम्मेलन, आम लंगर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 13 April 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
रानीखेत में कालू सैयद बाबा की मजार पर उर्स 20 मई से

कौमी एकता का प्रतीक हजरत कालू सैयद बाबा की मजार पर 51वां उर्स समारोह 20 मई से शुरू होगा। इसको लेकर रविवार का तैयारी बैठक हुई। समारोह में इस बार विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिताएं होंगी। बैठक में विभिन्न समुदाय के लोगों ने शिरकत की। तय हुआ कि 20 मई को कुरान ख्वानी ( कुरान पाठ) के साथ समारोह शुरू होगा। मजार के खादिम मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि उर्स में कवि सम्मेलन मुशायरा, आम लंगर और सूफियाना कव्वाली नात ए पाक मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। देश के सभी राज्यों से शायर, कवि और कव्वाल यहां पहुंचेंगे। 10 मई से 15 मई तक क्षेत्रीय व्यापारियों को दुकान लगाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी और पत्रकार नंद किशोर गर्ग और पूर्व सैनिक मोहम्मद अहमद ने की। संचालन अमीनर्रहमान ने किया। यहां छावनी के नामित सदस्य मोहन नेगी, नपा अध्यक्ष अरुण रावत, टेंट ऐसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र मर्तोलिया, विनीत चौरसिया, मनोज कुमार, उमेश भट्ट, कविता भंडारी, विश्व विजय मेहरा, आनंद रावत, कमलेश बोरा, हिमांशु नैनवाल, मनीष आर्या, हरि ओम, विजय रावत, इजाज अहमद, जाकिर हुसैन, हबीब अहमद, अरशद हुसैन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।