Celebrating Oon Day Women s Efforts Recognized in Someshwar and Rangal ‘जंगलों को बचाने में कारगर साबित हो रहा ओण दिवस, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCelebrating Oon Day Women s Efforts Recognized in Someshwar and Rangal

‘जंगलों को बचाने में कारगर साबित हो रहा ओण दिवस

सोमेश्वर और रैंगल में मनाया गया ओण दिवस पर हुए कार्यक्रम ‘जंगलों को बचाने में कारगर हो रहा ओण दिवस ‘जंगलों को बचाने में कारगर हो रहा ओण दिवस

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 1 April 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
‘जंगलों को बचाने में कारगर साबित हो रहा ओण दिवस

सोमेश्वर, संवाददाता। सोमेश्वर और रैंगल में मंगलवार को ओण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। वक्ताओं ने जंगलों को आग बचाने के लिए महिलाओं और ग्रामीणों के प्रयासों की सराहना की। वहीं रैंगल में शानदार प्रयास करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। सोमेश्वर में हुए कार्यक्रम में डीएम आलोक कुमार पांडेय ने परम्परा की सराहना की। लोगों से एक अप्रैल से मानसून काल तक खेतों व जंगल के आसपास ओण नहीं जलाने की अपील की। ‘जंगल के दोस्त समिति के सलाहकार गजेन्द्र पाठक ने वनाग्नि से जल स्रोतों, जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र पर पड़ रहे असर को बताया। डीएफओ दीपक सिंह ने जलवायु परिवर्तन और वैश्विक तापवृद्धि के नकारात्मक प्रभावों को रोकने के लिए वनाग्नि नियंत्रण की बात कही। शीतलाखेत क्षेत्र से अनीता कनवाल, हेमा पाठक, दिनेश पाठक ने जंगलों को बचाने को अपने प्रयास व अनुभव बताए। संचालन नरेंद्र सिंह ने किया। यहां तहसीलदार नेहा धपोला, सेनि डीएफओ बलवंत शाही, वन सरपंच संगठन अध्यक्ष विनोद पांडेय, वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी, सरपंच लीला बोरा, नीमा देवी, लक्ष्मी देवी, भावना देवी, रजनीश रावत, चंद्रेश पंत, शंकर कुमार, बसंत कैड़ा आदि थे। वहीं, रैंगल में मुख्य अतिथि गिरीश आर्या, आरडी जोशी, गणेश पाठक, पूरन नेगी, गोपाल दत्त गुरुरानी, रमेश लटवाल, डॉ नीरज पंत, शंकर सिंह आदि थे।

ये महिलाएं हुई सम्मानित

रैंगल में हुए कार्यक्रम में शांती देवी, कौशल्या देवी, तुलसी देवी, देवकी देवी, तारा देवी, मंजू देवी, नीमा देवी, चना देवी, हीरा देवी, इंद्रा देवी, हंसी, गीता गोस्वामी के अलावा महिला मंगल दल धामस, भाखड़, सल्ला रौतेला, स्याही देवी, खरकिया, मटीला, सूरी, गढ़सारी, पड्यूड़ा, रौन डाल, ढैला सहित अन्य महिलाएं सम्मानित हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।