होम क्वारंटाइन में रह रहे 55 प्रवासियों को डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांचा
भिकियासैंण नगर क्षेत्र में 14 दिन के होम क्वारंटाइन प्रवासी लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने से संबंधी जानकारी भी दी गई। ...
भिकियासैंण नगर क्षेत्र में 14 दिन के होम क्वारंटाइन प्रवासी लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने से संबंधी जानकारी भी दी गई।
नगर के पंचायत भवन परिसर में डा. राजुल त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर में पिछले 14 दिन से होम क्वारंटाइन में रह रहे 55 प्रवासी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग से शरीर का तापमान की जॉच की गई। जिसमें सभी सामान्य पाये गये। उन्होंने लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहने व उसे स्वच्छ रखने, सरकार से जारी गाइडलाइन का पालन करने,बार बार साबुन से हाथ धोने,सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये प्रेरित कर लोगों से तेज ज्वर व सर्दी जुकाम होने की स्थिति में सरकारी अस्पताल में जॉच कराने की सलाह भी दी है। यहां दीपिका जोशी,जयंती जोशी, किरन, हंसी, गीता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।