Hope for Road Connectivity in Chilianoula Trees Identified for Removal नगर की स्वीकृत सड़क के निर्माण की उम्मीद जगी, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsHope for Road Connectivity in Chilianoula Trees Identified for Removal

नगर की स्वीकृत सड़क के निर्माण की उम्मीद जगी

चिलियानौला नपा के हैड़ाखान वार्ड में सड़क सुविधा के लिए पेड़ों का निरीक्षण किया गया है। पालिकाध्यक्ष अरुण रावत और वन विभाग ने बाधा बने पेड़ों को चिह्नित किया है। सड़क निर्माण के लिए पहले ही धनराशि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 17 May 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
नगर की स्वीकृत सड़क के निर्माण की उम्मीद जगी

चिलियानौला नपा के हैड़ाखान वार्ड के सड़क सुविधा से जुड़ने की उम्मीद जगी है। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष और वन विभाग ने बाधा बन रहे पेड़ों का निरीक्षण कर चिह्निकरण का कार्य कर लिया है। पालिकाध्यक्ष अरुण रावत ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ चयनित स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया। इस स्थान पर पेड़ों का सर्वेक्षण किया गया। जिसमें से आड़े आ रहे पेड़ों को चिह्नि कर लिया गया है। इधर सर्वेक्षण से वार्ड वासियों को अब सड़क की उम्मीद जगने लगी है। बता दें कि सड़क नहीं होने से लोग परेशान हैं। पूर्व में दो बार विधायक निधि से सड़क के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन तब भूमि विवाद आड़े आ गया।

बाद में पालिका बनने के बाद इस मोटर मार्ग के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। पालिकाध्यक्ष अरुण रावत ने बताया कि विभाग की अनुमति मिलने के बाद इन पेड़ों के निस्तारण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं, रेंजर तापस मिश्रा का कहना है कि सड़क निर्माण में आड़े आ रहे पेड़ों को चिह्नित कर लिया गया है। केवल चार पेड़ आड़े आ रहे हैं। अनुमति के लिए पत्र भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।