Ranikhet Players Shine at 54th Regional Sports Competition in Dehradun रानीखेत में ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने आठ पदक जीते , Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsRanikhet Players Shine at 54th Regional Sports Competition in Dehradun

रानीखेत में ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने आठ पदक जीते

देहरादून में हुई 54वीं क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में रानीखेत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हिल टाइगर्स ताइक्वांडो एकेडमी के आठ खिलाड़ियों ने कुल आठ पदक जीते, जिसमें पांच स्वर्ण और तीन कांस्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 30 April 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
रानीखेत में ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने आठ पदक जीते

देहरादून में संपन्न 54वीं क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में रानीखेत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। हिल टाइगर्स ताइक्वांडो एकेडमी के आठ खिलाड़ियों ने कुल आठ पदक जीते हैं। रानीखेत के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने कुल पांच स्वर्ण पदक और तीन कांस्य पदक अपनी झोली में डाले। एकेडमी के निदेशक काव्य तलरेजा ने बताया कि 48-51 किलोग्राम वर्ग में करण चंद्र, 41-45 किग्रा में हिमांशु बिष्ट, 51-55 किग्रा में मानस भगत और 55-58 किग्रा में पंकज नैनवाल ने स्वर्ण पदक जीते हैं, जबकि 38-41 किग्रा में गुणवंश चंद्र, 25-27 किग्रा में दीक्षा डांगी और 29-32 किग्रा में मानवी ने कांस्य पदक जीते। प्रशिक्षक काव्य तलरेजा, एपीएस के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी, बृजेश जोशी, दीपक नेगी, ललित बिष्ट ने कहा कि खिलाड़ियों ने रानीखेत का मान बढ़ाया है। उन्होंने विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।