रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सपनों की उड़ान का समापन
गरुड़ के आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौघर में 'सपनों की उड़ान' कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चों ने चित्रकला, सुलेख, लोक नृत्य, गायन, नुक्कड़ नाटक, और रैंप वॉक जैसी...

गरुड़। आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौघर में ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम संपन्न हो गया है। सपनों की उड़ान बच्चों को एक व्यवस्थित मंच प्रदान करता है। विकास खंड के विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इसमें सपनों के चित्र, सुलेख, लोक नृत्य, लोक गायन, नुक्कड़ नाटक, पारंपरिक परिधान में रैंप वॉक, कविता पाठ, बाल शोध स्टॉल प्रदर्शनी की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षकों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। शिक्षकों ने निपुण गीत अब जाग जरा कलियों को देख लें गाकर माहौल बनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा, नवीन मिश्राा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।