District Magistrate Emphasizes Forest Protection and Community Participation in Fire Prevention जंगल केवल हरियाली नहीं हमारे जीवन दायनी भी: डीएम, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDistrict Magistrate Emphasizes Forest Protection and Community Participation in Fire Prevention

जंगल केवल हरियाली नहीं हमारे जीवन दायनी भी: डीएम

बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जंगलों की सुरक्षा के लिए जनसहभागिता और प्रशासनिक सतर्कता की आवश्यकता बताई। उन्होंने अधिकारियों से संवेदनशीलता के साथ काम करने का आह्वान किया और स्कूलों के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 10 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
जंगल केवल हरियाली नहीं हमारे जीवन दायनी भी: डीएम

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई कहा कि हमारे जंगल केवल हरियाली नहीं, हमारी सांस्कृतिक और जीवनदायिनी विरासत हैं। इनकी सुरक्षा में जनसहभागिता और प्रशासनिक सतर्कता दोनों जरूरी हैं। यह बात उन्होंने वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने सभी अधिकारियों से संवेदनशीलता और तत्परता के साथ काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि हर एक पेड़, हर एक पौधा हमसे सुरक्षा की अपेक्षा करता है। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों के आसपास उगी झाड़ियाँ तत्काल साफ कराई जाएं ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वन विभाग, उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और संभावित जोखिम वाले क्षेत्रों पर नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। मई और जून के महीने विशेष रूप से संवेदनशील होते हैं, इसलिए वन विभाग को अपने संसाधनों और मानवबल को पूरी तरह तैयार रखना होगा। वन चौकियों पर आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत जनश्रम की भागीदारी से जंगलों की सुरक्षा को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने सड़कों के किनारे गिरे हुए पिरूल (सूखी पत्तियां) को शीघ्र हटवाने और ज़रूरत के अनुसार पेड़ों की लापिंग करवाने के निर्देश दिए ताकि आग को फैलने से रोका जा सके। साथ ही फायर लाइन बनाने की प्रक्रिया को तेज़ करने को भी कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हर आग की घटना को सिर्फ आंकड़ा न मानें, बल्कि इसे हमारे पर्यावरण और जीवन पर हमला समझें और त्वरित कार्रवाई करें। जल संस्थान को पानी की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने और विद्युत विभाग को खराब ट्रांसफार्मर बदलने एवं बिजली लाइनों की मरम्मत के निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा एवं अनिल सिंह रावत, डीडीमओ शिखा सुयाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।