Forest Department Launches Monkey Capturing Campaign in Garud Market वन विभाग ने तीसरे दिन भी चलाया बंदर पकड़ने का अभियान, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsForest Department Launches Monkey Capturing Campaign in Garud Market

वन विभाग ने तीसरे दिन भी चलाया बंदर पकड़ने का अभियान

वन क्षेत्राधिकारी केवलानंद पांडे के नेतृत्व में वन विभाग ने गरुड़ और डगोली बाजार में बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू किया। हाल ही में बंदरों के काटने की घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 10 May 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
वन विभाग ने तीसरे दिन भी चलाया बंदर  पकड़ने का अभियान

गरुड़। वन क्षेत्राधिकारी केवलानंद पांडे के नेतृत्व में वन विभाग ने गरुड़ बाजार, डगोली बाजार में बंदर पकड़ने का अभियान चलाया । विगत दिनों बंदरों के काटने की घटना के बाद लोग तहसील दिवस में शिकायत लेकर पहुंचे थे। जहां एसडीएम जितेन्द्र वर्मा ने वन विभाग को तुरंत गरुड़ क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए थे। वन विभाग की से वन दरोगा नवल भंडारी, वन आरक्षी चंदन कुमार, मनोज आर्य टीम के साथ बंदरों को पकड़ने का कार्य किया गया। वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह गुसाई ने बताया कि बंदर पकड़ने का कार्य शुरू है। शनिवार को 30 बंदरों को पकड़ा है।

आगे भी कार्य जारी रहेगा बंदरों को पकड कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा जायेगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।