Senior Citizens Welfare Trust Meeting Condemns Tourist Killings in Pahalgam आतंक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर खुशी, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsSenior Citizens Welfare Trust Meeting Condemns Tourist Killings in Pahalgam

आतंक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर खुशी

वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास की बैठक में पहलगाम में पर्यटकों की हत्या की कड़ी निंदा की गई। सभी ने शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। न्यास के सदस्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 18 May 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
आतंक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर खुशी

वरिष्ठ नागिरक जन कल्याण न्यास की बैठक में पहलगाम में पर्यटकों के मारे जाने की घटना पर कड़ी नाराजगी जताई। मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। साथ ही आतंक के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर खुशी जताई। सेना के पराक्रम को सभी ने सलाम किया। इस दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। बागनाथ पैलेस में रविवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आतंक के नाम पर हमारे देश में जहर घोलने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हो। हमारे सैनिक आतंकवाद का खात्मा करने का पूरा दम रखते हैं। वक्ताओं ने न्यास को मजबूत करने का संकल्प लिया।

कहा कि न्यास से जुड़े भी लोग अपनी जीवनी लिखकर न्यास को देखें। इसका प्रकाशत कर एक दस्तावेज के रूप में संजोया जाएगा। संचालन करते हुए सचिव बालादत्त जोशी ने न्यास के सभी सदस्यों का आभार जताया। न्यास के पास दो लाख रुपये की बचत है। वह खुद न्यास को दस हजार रुपये देंगे। अर्जुन बनकोटी ने सुझाव दिया कि बैठक में जितने भी प्रस्ताव पास हुए हैं, उन्हें शासन व प्रशासन को सौंपा जाएगा। हरीश सोनी ने बताया कि 29 मई को सीनियर सिटिजन के मंत्री बागेश्वर आ रहे हैं। उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा। अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष दलीप खेतवाल ने कहा कि न्यास को पहले से अधिक मजबूत बनाया जाएगा, तांकि सीनियर सिटिजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। केश्वानंद जोशी, चंदन नगरकोटी, प्रवीण दफौटी आदि ने अपने-अपने सुझाव रखे। इस मौके पर इंद्र सिंह परिहार, शेर सिंह धपोला, नवल किशोर जोशी, चरण सिंह बघरी आदि मोजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।