Before start of Hemkund Sahib Yatra under construction iron bridge broke down chamoli uttarakhand हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू होने से पहले लगा झटका, चमोली में लोहे का निर्माणाधीन पुल टूटकर गिरा; VIDEO, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Before start of Hemkund Sahib Yatra under construction iron bridge broke down chamoli uttarakhand

हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू होने से पहले लगा झटका, चमोली में लोहे का निर्माणाधीन पुल टूटकर गिरा; VIDEO

  • लोक निर्माण विभाग की टेक्निकल टीम के अधिकारियों की बात मानें तो लोहे के वैली ब्रिज के निर्माण के दौरान कॉम्पोनेंट्स जोड़ते समय संभवत कोई क्लैंप ढीला रह गया होगा, जिसकी वजह से पुल का 12 मीटर का हिस्सा झुक कर अलकनंदा नदी में झुक गया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, चमोलीWed, 9 April 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू होने से पहले लगा झटका, चमोली में लोहे का निर्माणाधीन पुल टूटकर गिरा; VIDEO

उत्तराखंड में सिखों का पवित्र धार्मिक तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए गोविंदघाट में निर्माणाधीन लोहे का पुल टूटकर नीचे गिर गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस लोहे के पुल का निर्माण किया जा रहा था।

मोटर पुल के टूटने की वजह से आने वाले दिनों में श्री हेमकुंड साहित की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को पेरशानी का सामना करना पड़ सकता है। बात दें कि 25 मई को श्री हेमकुंड साहब की यात्रा शुरू हो रही है।

आपको बता दें कि पुल टूटने की घटना 5 मार्च को सुबह 10:15 बजे करीब हुई थी। पहाड़ी के टूटने की वजह से पुल टूट गया था। गुरुद्वारा गोविंदघाट के पीछे अलकनंदा नदी के ऊपर बना मोटर पुल टूट गया था।

पुल टूटने के बाद लोक निर्माण विभाग ने गुरुद्वारे से कुछ दूरी पर लोहे का एक वैली ब्रिज बनाने का काम शुरू किया था,लेकिन बुधवार दोपहर लगभग सवा 1:00 बजे निर्माणधीन पुल का एक हिस्सा टूट गया। पुल का टूटा हिस्सा अलकनंदा नदी में गिर गया है।

लोक निर्माण विभाग की टेक्निकल टीम के अधिकारियों की बात मानें तो लोहे के वैली ब्रिज के निर्माण के दौरान कॉम्पोनेंट्स जोड़ते समय संभवत कोई क्लैंप ढीला रह गया होगा, जिसकी वजह से पुल का 12 मीटर का हिस्सा झुक कर अलकनंदा नदी में झुक गया।

हालांकि, राहत की बात रही कि पुल टूटने की वजह से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। बताया कि 10 से 15 दिनों के अंदर ही पुल को दोबरा रिपेयर कर दिया जाएगा। बता दें कि आगामी 25 मई से शुरू हो रही श्री हेमकुंड साहब की यात्रा के लिए हेमकुंड को जाने वाले तीर्थयात्री इसी पुल से गुजर कर अलकनंदा नदी को पार करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।