गैरसैंण में किताब कौथिग 5 और 6 अप्रैल को
गैरसैंण, संवाददाता। राइंका गैरसैंण के खेल मैदान में आगामी 5 और 6 अप्रैल तक किताब मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कौथिग का आयोजन नगर पंचायत गैरसैंण एव

राइंका गैरसैंण के खेल मैदान में आगामी 5 और 6 अप्रैल तक किताब मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कौथिग का आयोजन नगर पंचायत गैरसैंण एवं क्रियेटिव उत्तराखंड के सहयोग से हो रहा है। बता दें कि अल्मोड़ा से प्रकाशित बाल प्रहरी सोमवार से 4 अप्रैल तक जनसहयोग से बच्चों की 5 दिवसीय लेखन कार्यशाला का भी आयोजन कर रही है जिसमें कविता, बच्चों की कहानी, अखबार, यात्रा वृतांत ,चित्रकला, साहित्य,नुक्कड़ नाटक, खेल, समूह गीत, निबंध, औरेगेमी में भाग लेने वाले बच्चों की 15 पेज की स्वलिखित पुस्तक तैयार की जायेगी तथा आगामी 5 से 6 अप्रैल तक राइंका गैरसैंण के मैदान किताब कौतिक में प्रर्दशनी में रखी जायेगी। इस किताब कौथिग में 50 हजार से अधिक पुस्तकें, विज्ञान कोना, पुस्तक विमोचन, नेचर वॉक, साहत्यिकि परिचर्चा, लेखकों से सीधी बातचीत, पुस्तक विमोचन व 4 अप्रैल विभिन्न विद्यालयों के करियर काउंसलिंग का आयोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।