गोपेश्वर -पोखरी मोटर मार्ग की मरम्मत हो
गोपेश्वर। कांग्रेस ने गोपेश्वर- पोखरी मोटर मार्ग बाया हापला के मरम्मत की मांग को लेकर

कांग्रेस ने गोपेश्वर- पोखरी मोटर मार्ग बाया हापला के मरम्मत की मांग को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत कई वर्षों से देवखाल पोखरी मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। इससे खदेड़ पट्टी के 40 से भी अधिक गांवों के ग्रामीणों को जनपद मुख्यालय गोपेश्वर आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर देवखाल से सेम सांकरी, बामनाथ, हापला, जौरासी, धडा़, किमोठा, चांदनीखाल, बगथल, भिकोना होते हुए पोखरी पहुंचते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क सुधारीकरण करने की मांग उठाई है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अरविन्द नेगी, सुरेश डिमरी, देवेन्द्र फर्रस्वाण ने जिलाधिकारी से शीघ्र मोटर मार्ग के कार्य को शुरू करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।