सब स्टेशन के लिए दो करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
बनबसा में 220 केवी सब स्टेशन के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये की पहली किश्त को वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। यह परियोजना सीएम पुष्कर सिंह धामी की योजना का हिस्सा है और इसके कार्य शीघ्र शुरू होंगे। यह...

बनबसा में बनने वाले सब स्टेशन के निर्माण के लिए पहली किश्त दो करोड़ रुपये की धनराशि को वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। बनबसा में 220 केवी सब स्टेश्न का निर्माण किया जाना है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा में शामिल एक और कार्ययोजना का शीघ्र ही विस्तार होगा। सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि बनबसा में बनने वाले 220/33 केवी विद्युत स्टेशन के लिए पहले चरण में दो करोड़ रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। धनराशि डीएम को आवंटित कर दी गई है, जिससे परियोजना का कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके। यह परियोजना आदर्श चम्पावत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।