धर्म की रक्षा के लिए राम ने जन्म लिया
चम्पावत। छतार के श्रीराम धाम में संगीतमयी रामकथा का आयोजन जारी है। रामकथा सुनने के लिधर्म की रक्षा के लिए राम ने जन्म लियाधर्म की रक्षा के लिए राम ने

चम्पावत। छतार के श्रीराम धाम में संगीतमयी रामकथा का आयोजन जारी है। रामकथा सुनने के लिए महिलाओं सहित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। व्यास जयराम दास ने राम वन गमन की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि राम ने धर्म की रक्षा के लिए जन्म लिया था। इससे पूर्व मौनी महाराज के नेतृत्व में पुरोहित प्रयाग पांडेय, प्रदीप पांडेय, संतोष पांडेय, चंद्र प्रकाश शास्त्री, चूड़ामणि हर्बोला ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। यजमान हरीश पांडेय, रमेश दास महाराज, विमला पांडेय, शांति पांडेय, पुष्पा सती, अनीता चौरसिया, कमला पंत, ऊषा सती, भगवती नैनवाल, देवकी हर्बोला, हेमा भट्ट, देवकी भट्ट, लोकमणि पंत, नवीन पंत आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।