शिक्षकों को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी
जीआईसी मध्य गंगोल और खेतीखान में शिक्षक जगत सिंह सामंत और रमेश टम्टा को सेवानिवृत्त पर विदाई दी गई। इस अवसर पर शिक्षकों को उपहार भी दिए गए। कार्यक्रम में कई अन्य शिक्षकों और प्रधानाचार्यों ने भाग...

जीआईसी मध्य गंगोल के शिक्षक जगत सिंह सामंत और खेतीखान जीआईसी के शिक्षक रमेश टम्टा को सेवानिवृत्त पर विदाई दी। इस दौरान शिक्षकों को उपहार दिए गए। मध्यगंगोल में प्रधानाचार्य राकेश जोशी, कैलाश उपाध्याय, गीता सामंत, राजेंद्र सामंत, आकृति सामंत, नगेंद्र जोशी, हिमांशु मुरारी, दरबान माहरा, रमेश चंद्र, सुशील चंद्र, करन सिंह, मनीष भट्ट, शुभम बंग्याल, महेश कोहली, सुनीता बिष्ट, शीला जोशी, पूनम त्रिपाठी, मीनू अधिकारी, सविता कर्नाटक, मनीषा गड़कोटी, अनीता सैनी मौजूद रहे। जीआईसी खेतीखान में प्रधानाचार्य धीरज सिंह, दिवाकर भट्ट, चिरंजीलाल वर्मा, गोपाल मनराल, बद्रीदत्त भट्ट, आलोक वर्मा, दिनेश चंद्र, विद्यासागर, मधुसूदन जोशी, कैलाश जोशी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।