एक माह बाद भी क्रय केंद्रों में नहीं पहुंचा गेहूं
टनकपुर में सरकार ने किसानों के गेहूं की उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए खरीद केंद्र खोले हैं। लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी केंद्रों में गेहूं नहीं पहुंचा है। अधिकारियों का मानना है कि...

टनकपुर। सरकार ने किसानों को उसकी उपज का उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए गेहूं खरीद केंद्र तो खोल दिए हैं लेकिन एक माह बीतने के बावजूद अभी तक क्रय केंद्रो में गेहूं नहीं पहुंच सका है। सरकार ने किसानों के गेहूं की उपज की खरीद के लिए एक अप्रैल से टनकपुर में दो तथा बनबसा में एक गेहूं खरीद केंद्र खोले गये हैं। एक माह बीतने के बावजूद अभी तक केंद्रों में गेहूं की आवक नहीं हो पाई है। टनकपुर में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग ने आरएफसी गोदाम में तथा सहकारी क्रय विक्रय समिति ने टनकपुर मंडी समिति एवं बनबसा में एक-एक गेहूं खरीद केंद्र संचालित किया हैं।
वरिष्ठ विपणन अधिकारी भगवंत सिंह चौहान ने बताया कि गेहूं खरीद केंद्र एक अप्रैल से शुरू कर दिया है, सरकार ने 2425 रुपए गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। उधर क्रय विक्रय समिति के सचिव शोभित अग्रवाल ने बताया कि समिति की ओर से टनकपुर- बनबसा में एक-एक गेहूं खरीद केंद्र संचालित किया है। किंतु अब तक किसानों ने बिक्री के लिए गेहूं नहीं पहुंचाया है। माना जा रहा है कि सरकारी समर्थन मूल्य से बाजार मूल्य का अधिक होना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।