मानव तस्करी पर आपसी समंवय से लगेगी लगाम: डीएम
डीएम नवनीत पांडेय ने मानव तस्करी रोकने के लिए सभी से समन्वय से कार्य करने की अपील की। चम्पावत में आयोजित कार्यशाला में जागरुकता अभियान पर जोर दिया गया। डीएम ने विभिन्न विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं को...

डीएम नवनीत पांडेय ने कहा कि मानव तस्करी पर आपसी समंवय से लगाम लग सकेगी। इसके लिए उन्होंने सभी से मिल कर कार्य करने को कहा। मानव तस्करी को रोकने को लेकर हुई कार्यशाला में उन्होंने जागरुगता अभियान चलाने पर जोर दिया। चम्पावत में सोमवार को रीड्स संस्था और रमोला भर चैरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली ने कार्यशाला का आयोजन किया। डीएम ने बाल विकास, पुलिस, एसएसबी, शिक्षा विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं को मानव तस्करी को रोकने के लिए कार्य करने को कहा। सीडीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि मानव तस्करी को रोकने के लिए जागरुकता अभियान जरूरी हैं। रमोला भर ट्रस्ट की सीनियर प्रोग्राम मैनेजर स्मृति काना घोष पॉल ने कहा कि मानव तस्करी में अक्सर रिश्तेदार और आपस के लोग शामिल होते हैं। नवीन मुरारी ने कहा कि जन सहयोग से मानव तस्करी रुक सकेगी। समन्वयक इंद्रेश लोहनी ने मानव व्यापार, बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास को जरूरी बताया। रीड्स की ललिता बोहरा ने बताया कि संस्था ने वर्ष 2007 से अभी तक लगभग 1200 महिलाओं और बच्चों का पुनर्वास किया है। प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी ने पूरे नेपाल सीमा क्षेत्र में हर ग्राम पंचायत से सहयोग देने का आश्वासन दिया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत ने कहा कि मानव व्यापार रोकने को पुलिस गंभीरता से काम कर रही है।
--
कार्यशाला में ये लोग रहे मौजूद
कार्यशाला में एसएसबी के विशाल शर्मा, ट्रस्ट की परियोजना निदेशक शिरीन मैरियन तिग्गा, पुष्पा चौधरी, संतोषी, संतोष कर्नाटक, मोहन बिष्ट, भास्कर केसी, भुवनेश्वरी फोनिया, मीनू पंत, दीपिका भट्ट, अर्चना लोहनी, किरन गहतोड़ी, अनीता तिवारी, प्रकाश जोशी, कुसुम ,गोपाल सिंह, दीपक पाल, ईश्वरी दत्त आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।