Ration Vendors Announce Strike Over Unmet Demands in Lohaghat एक जून से राशन का वितरण नहीं करेंगे गल्ला विक्रेता, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsRation Vendors Announce Strike Over Unmet Demands in Lohaghat

एक जून से राशन का वितरण नहीं करेंगे गल्ला विक्रेता

लोहाघाट में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मांगें पूरी न होने पर एक जून से राशन न उठाने का ऐलान किया। विक्रेताओं ने कोराना काल के लंबित बिलों के भुगतान और मासिक मानदेय की मांग की है। सरकार द्वारा ई पॉश...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 4 May 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
एक जून से राशन का वितरण नहीं करेंगे गल्ला विक्रेता

लोहाघाट। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मांग पूरी नहीं होने पर एक जून से राशन नहीं उठाने का ऐलान किया है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चम्पावत के गल्ला विक्रेताओं की बैठक में उन्होंने ये निर्णय लिया। लोहाघाट में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले के सस्ता गल्ला विक्रेताओं की बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि सस्ता गल्ला विक्रेता लंबे समय से कोराना काल के लंबित बिलों के भुगतान की मांग और 30 हजार रुपये मासिक मानदेय की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि अब सरकार सस्ता गल्ला विक्रेताओं के उपर ई पॉश मशीन की अनिवार्यता लागू कर रही है।

गल्ला विक्रेताओ ने कहा कि इससे विक्रेताओं को नुकसान होगा। उन्होंने गोदामों से राशन तौल कर देने की मांग की। बैठक में सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के चम्पावत जिलाध्यक्ष प्रकाश बोहरा, डीडीहाट के गणेश कन्याल, पिथौरागढ के कैलाश जोशी, अल्मोड़ा के रिंकू साह व अभय साह, चम्पावत के सलीम जावेद, सुरेश जोशी, रामू ढेक, हरीश चतुर्वेदी, दीपक पुजारी, चंद्रमोहन जोशी, राजेंद्र सिंह, हरीश चंद्र, सुरेश शर्मा, भूप सिंह, तेज सिंह, हरीश जोशी, भरत राम, विक्रम ढेक, बसंत राम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।