आपदा से बचाव को कारगर कदम उठाने की मांग
- सैलानीगोठ के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापनआपदा से बचाव को कारगर कदम उठाने की मांगआपदा से बचाव को कारगर कदम उठाने की मांगआपदा से बचाव को कारगर

टनकपुर। सैलानीगोठ के ग्रामीणों ने मानसून से पूर्व आपदा से बचाव के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। सैलानीगोठ के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के दिनों में आमबाग, छीनीगोठ और विष्णुपुरी कॉलोनी का पानी सैलानीगोठ गांव में पहुंच कर विकराल रूप ले लेता है। जिस कारण गांव जलमग्न हो जाता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की नालियों की निकासी दुरुस्त करने और पूर्वी विचई में जल निकासी के लिए मार्ग में ह्यूम पाइप डालने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में उमाकांत राय, हरीश प्रसाद, बसंत बल्लभ, हरीश राय, दीपक राय, नीतीश कुमार, भुवन चंद्र राय आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।