Tourists Evicted from Nainital Hotel After Disturbance Clash with Locals हंगामा करने पर पर्यटकों को होटल से निकाला, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsTourists Evicted from Nainital Hotel After Disturbance Clash with Locals

हंगामा करने पर पर्यटकों को होटल से निकाला

मारपीट - ग्रामीणों ने पर्यटकों से मारपीट और वाहन में तोड़फोड़ की - पुलिस ने तीन के खिलाफ चालानी कार्रवाई की नैनीताल, संवाददाता। पंगोट क्षेत्र में लखन

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 13 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
हंगामा करने पर पर्यटकों को होटल से निकाला

नैनीताल, संवाददाता। पंगोट क्षेत्र में लखनऊ से आए पर्यटकों के हंगामा करने पर संचालक ने उन्हें होटल से बाहर निकाल दिया। होटल से निकाले जाने के बाद पर्यटक ग्रामीणों से उलझ गए। आरोप है कि ग्रामीणों ने पर्यटकों से मारपीट कर उनके वाहन में तोड़फोड़ की। मामले में पुलिस ने तीन ग्रामीणों का चालान किया है। लखनऊ निवासी प्रतीक वाजपेयी अपनी पत्नी के साथ नैनीताल घूमने आए थे। वह यहां पंगोट स्थित एक होटल में ठहरे थे। आरोप है कि सोमवार रात होटल में उन्होंने हंगामा किया। होटल प्रबंधन ने उन्हें चेकआउट कर होटल से बाहर कर दिया। पर्यटक नैनीताल की ओर रवाना हुए तो रास्ते में उनकी कुछ ग्रामीणों से कहासुनी हो गई।

ग्रामीणों ने पर्यटकों के साथ मारपीट की और उनके वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी। पर्यटकों ने कोतवाली पहुंचकर ग्रामीणों पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि वाहन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। मारपीट करने के आरोप में पंगोट निवासी पंकज रावत, बगड़ निवासी नैन सिंह और सौड़ निवासी गौरव सिंह का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।