कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता तो सीएनजी, पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े, नए रेट कर देंगे हैरान
- हालांकि, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 48 रुपये कम होने से उपभोक्ताओं को कुछ राहत भी मिली है। कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1818 रुपये हो गए हैं।

नए वित्तीय वर्ष में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ी है। सीएनजी की कीमतों में एक रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पेट्रोल के दाम 15 पैसे और डीजल के दाम 10 पैसे बढ़े हैं।
हालांकि, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 48 रुपये कम होने से उपभोक्ताओं को कुछ राहत भी मिली है। कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1818 रुपये हो गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लंबे समय बाद मामूली बढ़ोतरी हुई है। देहरादून में पेट्रोल 93.51 रुपये और डीजल बढ़कर 88.34 रुपये लीटर पहुंच गया है।
इसी प्रकार पेट्रोल एक्स्ट्रा प्रीमियम 99.65 रुपये लीटर से बढ़कर 99.80 रुपये लीटर पहुंच गया है। एक्स्ट्रा प्रीमियम की कीमतें भी 15 पैसे बढ़ी हैं। वहीं, सीएनजी की कीमत एक रुपये बढ़ने के बाद 97 रुपये किलो पहुंच गई है। सीएनजी की कीमतें बीते महीने कम हुई थीं। दून में पेट्रोल पंप संचालक कुनाल सेट्ठी ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।