डेटिंग एप पर दोस्ती कर समीना खान का ब्लैकमेल, उत्तराखंड में लड़की ने लड़के को दी यह शर्मनाक धमकी
- पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह नोएडा में एक कंपनी में कार्यरत है। अप्रैल 2022 में एक ऑनलाइन डेटिंग एप पर उसकी मुलाकात समीना खान निवासी देहरादून से हुई थी।

उत्तराखंड में डेटिंग एप पर एक लड़की से दोस्ती करना एक लड़के को बहुत महंगा पड़ गया। पीड़ित लड़के का आरोप है कि दोस्ती करने के बाद लड़की उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक लड़के ने देहरादून की लड़की पर दोस्ती करके ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। हरिद्वार की कनखल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सर्वप्रिय विहार निवासी हिमांशु सेमवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह नोएडा में एक कंपनी में कार्यरत है। अप्रैल 2022 में एक ऑनलाइन डेटिंग एप पर उसकी मुलाकात समीना खान निवासी देहरादून से हुई थी। बातचीत होने पर समीना ने दिल्ली आकर उससे मुलाकात की थी। उसके बाद वह उसके काफी नजदीक आ गई।
आरोप है कि कि मना करने के बावजूद भी मुलाकात करने पहुंचती रही और उसे डरा धमकाकर नजदीकी बढ़ाती रही। आरोप है कि उसे ब्लैकमेल कर रुपये मांगे जाने लगे। विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी गई।
उसके समझाने बुझाने पर भी वह टस से मस नहीं हुई। धमकी दे रही है कि वह नोएडा पहुंचकर उसके कमरे में आत्महत्या कर लेगी। आरोप है कि युवती उस पर शादी करने का दबाव बना रही है।
शादी के लिए राजी नहीं होने पर पैतृक घर में आकर आत्महत्या करने की धमकी दी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।